- sponsored -
निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट से रिव्यू पिटिशन को वापस ले लिया है. राज्य सरकार ने बुधवार को अति पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया है. पटना विवि के डा नवीन चंद्र आर्या को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. आयोग का कार्यकाल तीन साल का होगा. डा आर्या के चार अन्ये सदस्य भी बनाये गये हैं. सारण के अरविंद कुमार, दरभंगा के विनोद भगत,कटिहार के तारकेश्वर ठाकुर और मुंगेर के ज्ञानचंद पटेल अति पिछड़ा वर्ग आयोग के यदस्य मनानीत किये गये है. राज्य सरकार ने इसकी गजट अधिसूचना जारी कर दी है.सरकार उसी रिपोर्ट के आधार पर निकाय का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग से कराने का अनुरोध करेगी. राज्य सरकार द्वारा दिये गए इसी अंडरटेकिंग के बाद पटना हाइकोर्ट ने राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग के रिव्यू पेटीशन को निष्पादित कर दिया.
- sponsored -