मुंगेर एसपी लिपि सिंह के द्वारा चलाए जा रहे एंटी नक्सल कार्रवाई से मुंगेर वासियों में शांति और अमन का माहौल वापस लौटने की संभावना जगी है वहीं नक्सलियों में खौफ दहशत का माहौल व्याप्त है एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर बीते दिन तारापुर डीएसपी एवं एसटीएफ के कार्रवाई में मुंगेर पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने 8 नक्सली को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में कारतूस हथियार एवं नक्सल साहित्य संबंधित दस्तावेज भी बरामद की है पुलिस इस कार्रवाई को लेकर उत्साहित है पुलिस का माने तो 8 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं जिसमें नित्यानंद चौरसिया डब्लू चौरसिया पुनीत मंडल कारी खैरा भीमपुरी अमरिंदर के अलावा अन्य नक्सली शामिल है पुलिस का माने तो गिरफ्तार किए गए सभी नक्सलियों की गतिविधि पिछले 10 वर्षों से देखी जा रही थी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खड़कपुर और श्यामपुर में हथियारबंद नक्सलियों का जुटान हुआ है जिस पर पुलिस कप्तान लिपि सिंह ने तारापुर एसडीपीओ एवं एसटीएफ के नेतृत्व में कार्रवाई की जिसमें पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी पुलिस हथियारबंद नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की वहीं पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है पुलिस के द्वारा की गई बरामदगी में दो राइफल एक पिस्तौल एक देसी राइफल एक मास्केट 231 एसएलआर कारतूस 53 थ्री नोट 3 का गोली एक गोली इंसाफ एवं एक गोली एक के 47 के अलावा एक डेटोनेटर दो एसएलआर मैगजीन 7 मोबाइल बरामद की गई है
नक्सलियों के खिलाफ मुंगेर पुलिस की कार्रवाई
- sponsored -
- sponsored -