पटना। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस का त्योहार दिनांक 25.10.2019 को मनाये जाने की संभावना है। इस अवसर पर लोग दो पहिया/चार पहिया वाहनों से खरीदारी करने आते है। इस अवसर पर काफी संख्या में देर रात्रि तक दुकाने खुली रहती है। इस समय चोर-उचक्का भीड़-भाड़ वाले बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर लोगों के कीमती सामान का छीना-झपटी भी कर सकते है, जिससे अपरा-तफरी मचने की संभावना हो सकती है। अतः निदेश दिया जाता है कि धनतेरस त्योहार के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने जिला समादेष्टा बिहार गृहरक्षा वाहिनी, पटना से अनुरोध किया है कि दीपावली एवं छठ पर्व, 2019 के अवसर पर शांति/विधि-व्यवस्था एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु 1000 (एक हजार) गृहरक्षक बल उपलब्ध कराने सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला समादेष्टा, बिहार गृहरक्षा वाहिनी, पटना से अनुरोध किया है कि चेहल्लुम त्योहार, 2019 के अवसर पर शांति/विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 300 (तीन सौ) सशस्त्र गृहरक्षक बल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
धनतेरस पर पटना में तैनात होंगे एक हजार गृहरक्षक
- sponsored -
- sponsored -