दिल्ली की तर्ज पर बिहार में भी सस्ती बिजली मिले-‘आप’

0
12
- sponsored -

पटना। आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से बिहार के घरेलू उपभोक्ताओं के लिये भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर सस्ती बिजली उपलब्ध करवाने की माँग की है।अपने द्वारा जारी प्रेस बयान में उन्होंने दावा किया है कि-“दिल्ली की वर्तमान केजरीवाल सरकार ने पिछले पाँच सालो ताक देश के किसी भी राज्य से सस्ती बिजली दिल्ली के उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाई है।साथ ही साथ सभी जाति -धर्मो या वर्गों के उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली देने का काम किया है। दिल्ली में आज 32 लाख से ज्यादा परिवार जीरो बिलिंग का लाभ पा रहे हैं, बावजूद इसके दिल्ली सरकार और बिजली कम्पनियां लाभ का बजट पेश कर रही हैं।”प्रदेश मीडिया प्रभारी मृणाल कुमार ने इसे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की सराहनीय पहल करार देते हुए कहा है कि-” बिहार पिछड़ाऔर गरीब राज्य है,लिहाजा बिहार सरकार को भी दिल्ली सरकार से सीख लेकर जनता को सस्ती बिजली के साथ साथ उच्च स्तरीय शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना चाहिये।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे