दानापुर मैरेज हाल से दुल्हन के गहनाें से भरा बैग ले उड़ा चोर

0
694
- sponsored -

दानापुर। रूपसपुर थाना क्षेत्र के अभियंता नगर मोड स्थित राज घराना मैरेज गार्डेन में सोमवार की रात शादी समारोह के दौरान दुल्हन के गहनों से भरा बैग चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में दुल्हे की मां किरण सिंह ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है।मैरेज हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर खराब रहने के कारण घटना का तस्वीर कैद नही हो पाया है। बताया जाता है कि थाने के कालीकेत नगर निवासी डा अरूण कुमार सिंह अपने पुत्र असित आनंद की शादी सोमवार की रात राज घराना मैरेज गार्डेन से कर रहे थे। दर्ज प्राथमिकी में किरण सिंह ने बताया कि उनके पति डा अरूण कुमार सिंह उतराखंड के देहरादून में चिकित्सक है। पुत्र की शाादी धूमधाम से करने के लिए पटना आये थे। रूपसपुर के अभियंता नगर मोड स्थित राज घराना मैरेज गार्डेन में सोमवार को लडकी पक्ष के वर पक्ष मैरेज हॉल में एकत्रित होकर धूमधाम से शादी की रस्म की जा रही थी। जयमाला के बाद दुल्हन को गिफ्ट देने के लिए आसमानी रंग के बैग में सोने का नथिया, टीका, छोटा बड़ा 2 हार, सगुन में मिले लिफाफा व मोबाइल कुर्सी पर रख सभी परिवार इकट्ठे होकर फोटो खिंचाने में व्यस्त हो गये थे। थोड़ी देर बाद वह फोटो खींचकर कुर्सी के पास आई तो देखा कि गहने भरे बैग गायब होने पर होश उड़ गये। गहनों भरा बैग कोई चोर लेकर चंपत हो गया। उन्होने बताया कि लग्जरी सफेद पोशाक में एक युवक आसपास मंडरा रहा था। मगर उसपर किसी का ध्यान नहीं गया। उन्होंने मैरेज गार्डेन के मैनेजर से सीसीटीवी फूटेज देखने को कहा गया। परंतु मैनेजर द्वारा कैमरा खराब होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया। थानाध्यक्ष डा रामानुज राम ने बताया कि मैरेज हॉल के मैनेजर द्वारा कैमरा खराब होने का हवाला देना सही नहीं है। इस मामले को लेकर पुलिस मामले को गंभीरता से छानबीन कर रही है। मैरेज हॉल के आसपास में लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों का शिनाख्त किया जा सकेंगे

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे