दानापुर में सफाई मित्रों में जाना कैसे करें कचरा का उठाव

0
68
- sponsored -

स्वच्छ दानापुर एवं सुन्दर दानापुर के संकल्प को पूरा करने के लिए दो दिवसीय सफ़ाई मित्र को नासरीगंज स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में प्रशिक्षण दिया गया! यह प्रशिक्षण आगा खान फाउंडेशन एवं जीएसएसजी व वित्तीय सहयोग यूरोपीयन यूनियन के सहयोग से किया गया! प्रशिक्षण कार्यक्रम को कार्यपालक पदाधिकारी दानापुर श्री सुशील कुमार व चेयरमैन श्रीमती शिल्पी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किए! इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पहले यहाँ पर लेगेशी वेस्ट था यहाँ लोग कभी आते भी नहीं थे और बहुत गंदगी रहती थी लेकिन आज हम लोग यहाँ बैठ कर प्रशिक्षण ले रहे हैं! इस ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र को बिहार में मॉडल बनाना है ताकि दूसरे नगर परिषद के लोग यहा आ कर प्रशिक्षण ले सके! इसके होने से हमारे नगर परिषद को रेवन्यू मिल रहा है! साथ ही यहाँ गीले कचड़े से जैविक खाद बनाया जाता जो बहुत ही किफायती है! सूखा कचड़ा को अलग अलग कर उसमे उजला और रंगीन प्लास्टिक को मशीन में डाल कर गठर बनाया जाता है ! इसके आगा खान फाउंडेशन को बहुत बहुत धन्यावाद देते हैं और संभव प्रयास कर रहे हैं कि दानापुर स्वच्छ और सुंदर बने! वही नगर परिषद चेयरमैन ने बताया कि हम सबको स्वच्छता के प्रति सजग रहना होगा स्वच्छता से ही छोटी मोटी बीमारी पर काबु पाया जा सकता है!हम सब कचड़ा को कूड़ेदान मे डाले इधर उधर n फेंके! हम सब का एक ही सपना है स्वच्छ और सुंदर हो दानापुर अपना! एकेएफ के टेक्निकल ऑफिसर शैलजा किशोर ने सफ़ाई मित्र को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दिए साथ ही सूखा और गीला कचड़ा को कैसे विकेंद्रीकरण करे उसके बारे में बताये! बेलर और सरेडर मशीन को चलाने के लिए उन्हें अभ्यास कराया गया!

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे