दानापुर. बेटी की शादी के लिए बैंक से चार लाख रूपये निकासी कर अपनी पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने दिन-दहाडे ताडी गोदाम आरा मशीन के पास से महिला से चार लाख रूपये भरा बैग छीन कर भागने का मामला सामने आया है. यह घटना थाने के ताडी गोदाम आरा मशीन मोड के पास गुरूवार को दोपहर में घटी है. थाने के सुलतानपुर त्रिमूर्ति नगर निवासी व एफसीआई कर्मी उमा राय की पत्नी शालिनी देवी ने स्थानीय थाना में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. घटना के बारे में शालिनी देवी ने बताया कि अपनी पुत्री की शादी के लिए गुरूवार को अपने पुत्र नीरज के साथ मेन रोड स्थित एसबीआई बैंक से अपने खाते से चार लाख रूपये निकासी किया और रूपये को बैग में रख लिया और बाइक पर पीछे बैठकर अपने घर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक बैंक से पीछे करते हुए ताडी गोदाम आरा मशीन के पास बाइक को ओभर टेक कर मुझे रूपये भरा बैग छीन कर फरार हो गया . बैग छीनने के दौरान बैग का टूट गया और बाइक सवार बदमाशों अस्पताल की ओर फरार हो गया. मेरे पुत्र नीरज बाइक से बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया . परंतु बाइक सवार बदमाशों तेज रफ्तार से फरार हो गया . उन्होंने बताया कि मई माह में पुत्री की शादी होने तय है और शादी का खरीदारी करने के लिए बैक से रूपये निकासी किया था. पीडिता महिला ने बताया कि रूपये छिनतई के मामला दर्ज कराने गए तो ओडी डुयूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी व मुंशी सनहा करने को कहा रहा था. नगर में स्मैक ,गांजा व गैसिंग कूपन का धंधा खुलेआम फल फूल रहा है. जिससे नगर में लूट, छिनतई , चोरी व मोबाइल छिनतई की घटना लगातार हो रही है. इनपर अंकुश लगाने के बजाय चुप्पी साधे हुए है.
थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि बाइक सवार बदमाशों का शिनाख्त किया जा सकेंगे.
दानापुर में बाइक सवार बदमाशों ने छीने चार लाख रुपए
- sponsored -
- sponsored -