दानापुर में बंद घर में चोरी

0
175
- sponsored -

दानापुर। नगर के गोला रोड, पुलिस कॉलोनी में रहने वाले एक सेवानृवित एएसआई के बंद घर का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने 5 थान करीब 3 लाख के जेवर समेत एक लाख नगद ले भागे। इस संबंध में पीड़ित सेवानृवित एएसआई विनोद कुमार सिंह ने दानापुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया है। लिखित शिकायत में पीड़ित विनोद सिंह ने बताया कि वे गोला रोड स्थित पुलिस कॉलोनी रोड नंबर 5 में घर बनाकर रहते है। विगत 2 अप्रैल को वे अपने घर बंद कर पूरे परिवार के साथ अपने गांव छपरा गये थे। बुधवार की सुबह पड़ोसियों से सूचना मिली कि आपके घर के बाहर लगे ताला टूटा हुआ है। और चोर आपके घर से सामान चोरी कर ले गये है। वे छपरा से तुरंत गोला रोड लौटे तो देखा कि चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिये है और घर के भीतर कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा है। पीड़ित के मुताबित चोरों ने गोदरेज व बक्से का लॉक तोड़ उसमें रखे 5 थान यानी कीब 3 लाख के सोने जेवर व एक लाख रूपये चोरों ने चोरी कर लिए है। वहीं उन्होने इस वारदात की सूचना स्थानीय थाना को दी। जो मौके पर पहुंच छानबीन कर आसपास सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुट गई है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे