- sponsored -

दानापुर। नगर के मार्शल बाजार से गुरूवार की देर रात डॉक्टर से सासू मां की जांच रिपोर्ट दिखाकर घर लौट रहे एक पूर्व सैनिक से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पॉकेट में मौजूद रूपये, मोबाइल व सोने के अंगूठी छीनकर फरार हो गये। इस संबंध में पीड़ित आशोपुर के स्वराज नगर निवासी धीरज कुमार ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत किया है।
लिखित शिकायत में पीड़त धीरज ने बताया कि वह आर्मी से सेवानृवित है। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे वह अपनी स्कूटी से दानापुर मार्शल बाजार स्थित डॉक्टर से अपनी सास की जांच रिपोर्ट दिखाकर उसरी के रास्ते घर लौट रहे थे। सरयु यादव संपर्क पथ पर पहुंचते ही बाइक सवार दो बदमाश ने उन्हे रोका और गला पकड़ते हुए गोली मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगा। वह घबरा गये और उनके पॉकेट में रखा 1560 रूपये, मोबाइल फोन व अंगूली में पहने सोने की अंगूठी निकाल कर तेज गति से फरार हो गये। बदमाशों की इस हरकत से वह काफी घबराये हुए घर पहुंचे और 112 डायल कर वारदात की जानकारी दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस टीम मामले की छानबीन व आसपास मौजूद सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुटी हुई है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे