दानापुर .बीते दो दिन पूर्व थाने के गोला रोड के कृष्णा विहार काॅलोनी में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और चोरों से चोरी का 50ग्राम सोना,30ग्राम चांदी, मोती का माला व 50हजार नगद रूपये बरामद किया है. एएसपी अभिनव धीमन ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 13सिंतबर को गोला रोड के कृष्णा विहार काॅलोनी निवासी कुंदन कुमार ने थाना में अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कराया था.उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के नेतृत्व में टीम गठित किया गया. टीम ने सीसीटीवी , वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर रूपसपुर नहर रेलवे पुल के नीचे निवासी राहुल कुमार व पाटलिपुत्र स्टेशन के नहर पर निवासी मंगल कुमार को गिरफ्तार किया .गिरफ्तार राहुल व मंगल ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि चोरी का बिहारशरीफ में ज्वेलर्स दुकान में बेच दिया है. पुलिस टीम ने बिहारशरीफ में ज्वेलर्स दुकान में छापेमारी कर सोना का 50ग्राम ,चांदी का 30ग्राम जेवर,मोती का माला व 50हजार नगद रूपये बरामद किया गया है.गिरफ्तार राहुल के घर से तीन तनिष्क कंपनी का सिक्का, तीन मछली गणेश का चांदी का सिक्का,पांच चांदी का सिक्का व दो लक्ष्मी व गणेश का सिक्का बरामद किया गया है और बिहारशरीफ पंडित गली चौक निवासी व दुकानदार राहुल के दुकान से 10670ग्राम गला हुआ सोना बरामद किया गया है.बिहारशरीफ चौक बाजार व दुकानदार जुनैद के मदीना ज्वेलर्स दुकान से गला हुआ सोना सेम्पल बेट 39,890 ग्राम बरामद हुआ है. श्याम ज्वेलर्स के थैले में रखा एक चांदी का एक जोडा कडा,48पीस 500 रूपया का नोट, मोती का माला, एक बडा व एक छोटा सिंदूर का डब्बा बरामद हुआ है. एक उजला रंग, 500 सौ रूपये का 43 नोट,तनिष्क का छोटा सिक्का,पार्थ विक्टोरिया का सिक्का, तीन चांदी का सिक्का,लक्ष्मी गणेश के चित्र वाला लाॅकेटनुमा सिक्का बरामद किया गया है .तीन लड वाला उजला मोती का माला, चांदी का सिक्का व भगवान बुद्ध का कासा का छोटा सिक्का बरामद किया गया है.एएसपी ने बताया कि
गिरफ्तार मंगल कुमार सैदपुर थाना सहसोहरा जिला , वर्तमान पाटलिपुत्रा स्टेशन के पास महर पर थाना पाटलिपुत्रा ,राहुल कुमार सदरपुर थाना बिन जिला नालदा वर्तमान रूपसपुर नहर रेलवे पुल के नीचे व राहुल कुमार पीपलावा थाना धनरूआ थाना पटना को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक,पीटीसी चन्द्रमोहन सिंह , सिपाही दिलीप कुमार,सुधाशु कुमार , किसान व राहुल कुमार राय शामिल थे.गिरफ्तार को रिमांड पर लिया जायेगा.
दानापुर में तीन शातिर चोर गिरफ्तार
- sponsored -
- sponsored -