दानापुर में चोरों ने ज्वेलरी दुकान का उखाड़ा शटर

0
185
- sponsored -

दानापुर। थाना क्षेत्र के आशोपुर स्थित एक ज्वेलरी दुकान का शटर उखाड़ अज्ञात चोरों ने हजारों की चोरी को अंजाम दे डाला। मगर पुलिस की सक्रियता के चलते चोर तिजोरी नहीं तोड़ पाये। वहीं पुलिस रातभर ज्वेलरी दुकान के बाहर पहरा देती रही। थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि आशोपुर में बाला जी ज्वेलर्स नाम से सन्नी कुमार की दुकान है। रविवार की शाम सन्नी दुकान बंद कर आरा चले गये थे। देर रात चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ डाला और चोरी को अंजाम देने लगे। पड़ोसी से इसकी सुचना पुलिस को दी जो मौके वारदात पर तुरंत पहुंच गई। चोरों की पुलिस की भनक लगते ही सभी फरार हो गये। उन्होने बताया कि चोरों ने शोकेस में रखे कुछ चांदी के जेवर ही ले गये। बाकी उनके तिजोरी में रखे सोने के जेवरात सुरक्षित थे। तिजोरी व दुकान को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस सुबह तक पहरा देती रही

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे