दानापुर। खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोरों ने गहरी नींद में सोए घरवालों को कमरे को बाहर से बंद कर बगल के कमरे में रखे आलमिरा से 1.80 लाख रूपये नगद, लाखों के जेवरात व कीमती सामान चोरी कर ली। बगल के कमरे से खटखटाहट की आवाज सुन घरवालों ने उन्हे रोकना चाहा पर उनके जान से मारने की घमकी सुन चुपचाप रह गये। मामला शुक्रवार की देर रात रूपसपुर थाना क्षेत्र केअर्पणा बैंक कॉलोनी के रोड नंबर 16 की है। इस मामले में पीड़ित घर मालिक दिनकर कुमार द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पीड़ित ने बताया कि विगत रात सपरिवार एक कमरे में सो रहे थे। इस बीच करीब डेढ़ बजे के करीब बगल के कमरे से कुछ आवाज सुनाई दिया। जिसके कारण उनकी नींद खुल गई। जब वह दरवाजा खोलना चाहा तो नहीं खुला। आगे से कुंडी लगी हुई थी। जब उन्होने आवाज लगाई तो चोरों ने कहा कि मरना है तो बोलो दरवाजा खोल देता हूं। ये सुनकर वह और उनका परिवार डर गया। इसके बाद उन्होने पीछे की खिड़की से चोर-चोर कहकर शोर मचाया। जिसके बाद सभी चोर भाग गए। किसी तरह वेंटिलेटर की तरफ से वे बाहर निकलक बगल के कमरे में गये जहां उन्होने सारा सामान बिखरा हुआ पाया। कमरे में रखे आरमिरा लॉट टूटा हुआ था ।पीड़ित के मुताबिक आलमिरा में रखे करीब एक लाख 80 हजार रूपये नगद, लाखों के जेवरात, कीमती घड़ी व लैपटॉप चोरों ने चोरी कर लिये थे। उन्होने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पीड़ित द्वारा बताया गया कि व स्थानीय लोगों के साथ आसपास के अपार्टमेंट में लगे कैमरे को खंगाला। जिसमें चार चोर बाउंड्री के सहारे उनके घर में घुसते दिख रहे है। उन्होने सीसीटीवी के आधार पर पास में मुसहरी में रहने दो संदिग्धों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रणविजय कुमार का कहना है कि चोरी का मामला संज्ञान में आया है। दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
दानापुर में कैश समेत कीमती सामान ले उड़े चोर
- sponsored -
- sponsored -