दानापुर। “किंग्स ऑफ कालिया” नामक वाट्सअप ग्रुप बनाकर एवं यू ट्यूब पर हत्या के लिए सम्पर्क करें स्टेटस लगाकर बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में लगे 7 बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक देशी कट्टा, दो गोली के साथ नगद रूपये व बाइक बरामद किया है। प्रेस वार्ता कर एएसपी अभिनव धीमान व थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि विगत रात्री में गुप्त सूचना मिली कि दानापुर सहकारी बैंक के पास हथियार से लैंस कुछ अपराधी बड़ी वारदात के लिए एकत्रित हुए हैं। सूचना को वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दी गई तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए सात अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक देशी कट्टा, 2 जिन्दा कारतूस, एक चोरी का मोटर साईकिल एवं सात मोबाईल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के मोबाइल फोन को जांच करने से पता चला कि ये लोग अपराध करने के उद्देश्य से “किंग्स ऑफ कालिया ” नामक वाट्स एवं ग्रुप बनाये है, तथा यू ट्यूब चैनल पर इनके द्वारा स्टेटस में हत्या के लिए सम्पर्क करें स्टेटस लगाए गये है। उन्होने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त छितनावां, मनेर का सन्नी कुमार, आदित्य कुमार, दाउदपुर, शाहपुर का सोनू कुमार, नितिश कुमार, दीपू कुमार, रितिक कुमार, मोहित कुमार है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देशी कट्टा, दो गाली, 12 हजार रूपये नगद, 7 मोबाइल एवं बिना नंबर प्लेट का एक काला रंग का स्पेलेंडर मोटर साईकिल बरामद किया गया है। उन्होने बताया कि समय रहते इन सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इनके सोशल प्लैटफार्म पर बनाये सारे मंसूबे को उजागर कर पर्दाफाश कर दिया गया। इनके द्वारा बनाये व्हाट्सअप ग्रुप में और कितने सदस्य शामिल है उनकी जांच कर कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपितों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
दानापुर में ‘किंग्स ऑफ कालिया’ गैंग के 7 बदमाश अरेस्ट
- sponsored -
- sponsored -