- sponsored -
दानापुर. पारिवारिक कलह से तंग आकर ऑटो चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है. थाने के गोला रोड झखडी महादेव रोड में किराये के मकान में रहने वाले ऑटो चालक संजय कुमार बीते देर रात घर में पंखे से फंदे लगाकर फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर लिया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक कोइलवर के परेव के मूल निवासी है. मृतक के भाई ने बताया कि पांच -छह माह पूर्व मेरे भाई संजय झखडी महादेव में किराये में रहता थ और ऑटो चालक था. अपने पत्नी व चार बच्चे के साथ रहता था. उन्होंने बताया कि किस कारण आत्महत्या किया है. अभी तक उसकी पत्नी कुछ नही बता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर यूडी केस दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है.
- sponsored -