- sponsored -
दानापुर। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा , एम.ई.एस दानापुर के कनीय विद्युत अभियंता रवि भूषण साहु द्वारा टीम गठीत कर पेठिया बाजार में विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पेठिया बाजार के काली स्थान के पास रहने वाले उपभोक्ता सुदामा राय के द्वारा घरेलू परिसर में एलटी लाईन से बिना किसी विधुत संबंध के सीधे टोका फसाकर विधुत उर्जा की चोरी की जा रही थी। इनके विधुत चोरी से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को 15878 / – ( पन्द्रह हजार आठ सौ अठत्तर रुपया ) की क्षति हुई जिसकी वसूली के लिए अभियुक्त उपभोक्ता के खिलाफ स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया गया है।इसके अलावा उपरोक्त छापामारी के क्रम में टोंका सहित तार का आंशिक भाग को जब्त कर थाने को सुपुर्द किया गया है।
- sponsored -