दानापुर। आपसी विवाद को लेकर एक महिला ने आत्महत्या करने के लिए निर्माणाधीन पानी की टंकी से छलांग लगा दी। इस घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे आनन फानन में पास के निजी नर्सिंग होम ले जाया गया जहां स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला दानापुर थानाअंतर्गत लखनीबिगहा गांव की है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरूवार की सुबह लखनीबिगाहा गांव के रहनी वाली शंकर भगत की 38 वर्षीय पत्नी रूपा, पति के किसी बात को लेकर नाराज हो गई। पति जब अपने घरलु कार्य में व्यस्त हो गया तो वे चुपके से घर से निकल गई और पास स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र परिसर में बन रही नवनिर्मित पानी की टंकी पर चढ़ गई। उसे काफी ऊंचाई पर चढ़ते एक बच्ची ने देखा वे आसपास लोगों को इकट्ठा कर पाती तबतक महिला नीचे की ओर छलांग लगा दी। आनन फानन में लोग पास जाकर देखा तो महिला लहूलुहान हो चूकी थी व उसका पैर व कमर बुरी तरफ क्षतिग्स्त हो चूका था। पति व आसपास के लोगों ने ई रिक्सा से पटना के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव के लोगों ने बताया कि पति शंकर भगत बाजार में ठेला लगाकर मोमो बेचते है और पत्नी व दो बच्चों का जीवन यापन करते है। एक दिन पहले पत्नी व पति ने अपनी शादी की शालगिरह मनाई थी और दोनों बेहद खुश थे। गुरूवार की सुबह दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और महिला ने खुदकुशी का प्रयास कर डाला।
दानापुर : महिला ने आत्महत्या के लिए पानी टंकी से लगा दी छलांग
- sponsored -
- sponsored -