जितिया पूजा के पहले पीपापुल घाट पर गंगा स्नान कर रही चार महिलाओं के बैग से सोने का जितिया व नगद रूपये निकाल कर नाबालिग भाग निकले। शोर मचाने पर दो नाबालिगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कप दिया गया। जहां पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है। दानापुर थाने में दिये आवेदन में न्यू मुबारकपुर कृषि फार्म निवासी इंदू देवी, सावित्री देवी, नितू कुमारी एवं माधुरी देवी ने बताया कि वह सभी पीपापुल घाट पर जितिया पूजा का स्नान करने गये थे। वे सभी अपना सोने का जितिया एवं चार हजार रूपये एक बैग में रखकर स्नान कर रहे थे। तभी बैग के आसपास मंडरा रहे पांच से छह की संख्या में लड़के मौका देखते ही सोने का सभी जितिया व रूपये लेकर भाग खड़े हुए। वे महिलाएं पानी से बाहर निकल शोर मचाने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने दो नाबालिग को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ के क्रम में पकड़े गए नाबालिग ने कल्लू नामक लड़के को सभी जितिया लेकर फरार होने की बात बताया है। वहीं स्थानीय पुलिस फरार लड़कों की तलाश कर रही है।
दानापुर : महिलाओं का जितिया लेकर भागे नाबालिग, दो पुलिस के हवाले
- sponsored -
- sponsored -