दानापुर। रूपसपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथ पथ स्थित जेंट्स अपार्टमेंट के ब्लॉक डी 505 नंबर फ्लैट में एक 33 वर्षीय महिला ने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जेंट्स अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 505 में यूको बैंक के जोनल अधिकारी राहुल कुमार अपनी पत्नी वंदना और 6 वर्षीय अपनी बेटी के साथ रहते है। गुरूवार की सुबह नास्ता कर पति अपने दफ्तर चले गये जबकी बेटी स्कूल चली गई। महिला घर में अकेली थी। अपार्टमेंट के गार्ड के मुताबिक दोपहर में किसी ने महिला के पति को सूचित किया कि आपकी पत्नी दरवाजा नहीं खोल रही है। वह अपने दफ्तर फ्लैट में पहुंचा और किसी तरह दरवाजा खोल अंदर पहुंचा तो महिला दुपट्टे के सहारे लटकी मिली। शोर होने पर गार्ड ने तुरंत घटना की सूचना देकर फ्लैट में गया तो महिला का मृत शरीर जमीन पर लिटाया हुआ था। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष डॉ. रामानुज राम ने बताया कि महिला का शव कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है।
दानापुर : दुपट्टे से फांसी लगाकर महिला ने की खुदकशी
- sponsored -
- sponsored -