दानापुर : तेज गति व हेलमेट चेकिंग में वसूली गई 55 हजार का जुर्माना

0
203
- sponsored -

दानापुर। यातायात पुलिस ने शनिवार को हाथिखाना एव पाटलीपथ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए 10 मोटरसाइकिल व 22 कार से करीब 55 हजार रूपये का जुर्माना वसुला गया है। जानकारी देते हुए सगुना यातायात थानाध्यक्ष अमरनाथ चौहान यातायात पुलिस द्वारा लगातार अपने क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी अभियान के तहत आज हाथिखाना मोड पर हेलमेट चेकिंग में दस मोटरसाइकिल से दस हजार रूपया तथा पाटलीपथ पर हाई स्पीड में 22 कार से कुल 44 हजार रूपये का जुर्माना वसुला गया । यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे