दानापुर-गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या, दानापुर के चित्रकूट नगर की घटना

0
491
- sponsored -

दानापुर। आपसी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया। जबकि एक जख्मी होने की सूचना है। मामला सोमवार की देर रात दानापुर थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर रोड नंबर 9 की है। वहीं घटना की सूचना मिलने पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि मोहल्ले में तिलक आया हुआ था। इसी दौरान पंछी राय के पुत्र संजीत कुमार किसी से मारपीट करने लगा और बचाने गए अनिल राय को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है। जबकि संजीत को गोली लगने से जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि अनिल को तीन गोली मारी गई है। मृतक अनिल राय रोड नंबर 4 के रहने वाले है। मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व मृतक अनिल के पुत्र से स्मैक जैसी नशा करने वाले बदमाशों से किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। इसी को लेकर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने अनिल को गोली मारकर हत्या कर दिया और फरार हो गये। घटना के बाद मोहल्ले में अफरा तफरी का महौल हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी संजीत को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार जख्मी संजीत शराब तस्करी के मामले जेल की हवा खा चूका है। प्रभारी थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि घटना के कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुट गई की है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे