दानापुर। दानापुर के आर्य समाज मंदिर रोड एसकेपूरम स्थित अवध रेडेंसियल अपार्टमेंट के तीन फ्लैट का ताला तोडकर तीन लाख से अधिक संपत्ति पर हाथ साफ कर लेने का मामला सामने आया है. चोरों ने तीन फ्लैटों को आराम से खंगाल दिया है। इस संबंध में फ्लैट संख्या 401 निवासी व निजी कंपनी कर्मी अमितेश गौरव ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गया है. अमितेश ने बताया कि 8सिंतबर को फ्लैट बंद कर पूरे परिवार बेगुसराय गये थे.9 सितबर को शाम में अपार्टमेंट के गार्ड ने फोन पर सूचना दिया कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलने के बाद जब फ्लैट पहुंचा तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सारा सामान बिखरे पडे है.गोदरेज व आलमीरा का भी लाॅक टूटा हुआ था. उन्होंने बताया कि चोरों ने आराम से सभी कमरे समेत गोदरेज व आलमीरा खंगाल दिया है.उन्होंने बताया कि चोरों ने दो सोने की अंगुठी और आधा किलो चांदी का सिक्का समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये है. उन्होंने बताया कि फ्लैट संख्या 404 निवासी संजय कुमार के बंद फ्लैट का ताला तोडकर चोरी कर लिया है और ब्लाक बी के फ्लैट संख्या 203 निवासी व बिल्डर अवधेश का भी बंद फ्लैट का ताला तोडकर आराम से सभी कमरे खंगाल दिया है.उन्होंने बताया कि संजय व अवधेश को फोन पर सूचना दे दिया गया है और उनके आने के बाद ही हुई चोरी का आंकलन कर बताये गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पहचान किया जा रहा है.जल्द चोर गिरोह का सुराग लगाने का दावा किया है.
दानापुर के तीन फ्लैटो में चोरी
- sponsored -
- sponsored -