दानापुर। थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित एक मैरेज हॉल के पास 15-20 लोगों ने झारखंड के इंस्पेक्टर के भाई को धराधर हथियार से वार कर सर जख्मी कर दिय । गले से सोने के चेन , पॉकेट से मोबाइल व 25 हजार रूपये छीनने का आरोप लगाया है। जख्मी प्रभात विजय को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि थाने के चित्रकूट नगर रोड नंबर 6 निवासी कुमार छविनाथ सिंह के पुत्र प्रभात विजय गोला रोड स्थित एक मैरेज हॉल मे आमंत्रित भोज खाने गए थे।इसी दौरान सोची समझी साजिश के तहत यदुवंशी नगर निवासी राम इकबाल राय व उनके पुत्र सोनू व मोनू ,अरूण कुमार , मनीज कुमार व विजय समेत 15-20 अज्ञात लोगों ने धराधर हथियार से सर पर वार कर जख्मी कर दिया और गले से सोने के चेन व पॉकेट से मोबाइल व 25 हजार नगद रूपये छीन लिया । सर पर वार करने से वही खून से लथपथ होकर गिर गए । जब सूचना मेरे परिजनों को मिला तो इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी प्रभात विजय का बडे भाई झारखंड में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। जख्मी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद भी कांड के अनुसंधानकर्ता नामजद आरोपियों को गिरफ्तारी करने के बजाय चुप्पी साधे हुए है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष भी लिखित आवेदन दिया है।
दानापुर के गोला रोड में इंस्पेक्टर के भाई को किया जख्मी
- sponsored -
- sponsored -