दानापुर के आल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी पर छापा

0
510
- sponsored -

डीएम व सिविल सर्जन के निर्देश पर सोमवार को नगर के आधा दर्जन नर्सिंग होम व निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथोलॉजी केंद्र पर छापेमारी किया गया है. अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी से नगर में अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों के बीच हडकंप मचा.
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि डीएम द्वारा गठित टीम में पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अमरेश कुमार व नप कार्यपालक पदाधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारी भी शामिल है.उन्होंने बताया कि सोमवार को खगौल रोड स्थित क्यरिश अस्पताल , हाईटेक इमरेजेंसी अस्पताल , सगुना मोड विमल अस्पताल व आर्य समाज रोड स्थित यशोदा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेंटर का जांच किया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि निजी अस्पताल परिसर में अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित करने के बारे में शिकायत मिल रहा था कि लिंग परीक्षण और मनमानी मरीजों से अल्ट्रासाउंड करने के नाम पर वसूली किया जा रहा है. सही रिपोर्ट नही दिया जाता है. बोर्ड भी नही लगाया गया है. कही जगहों पर चिकित्सक का भी नाम तक नही लिखा गया है. इन्ही विंदुओं पर निजी अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर का जांच पडताल किया गया है. उन्होंने बताया कि निजी अस्पताल में बिना बोर्ड के अल्ट्रासाउंड सेंटर खोले हुए है और चिकित्सक का भी नाम तक नही लिखा हुआ था. उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड करने के लिए रेडियोलाजिस्ट होना जरूरी है.
उन्होंने बताया कि निजी अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक को कडी चेतावनी देते हुए सख्त निर्देंश दिया गया है कि सरकार के गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जाये, नही तो उनके विरूद्ध कानूनी कारवाई की जायेगा. उन्होंने बताया कि टीम ने एक-एक बिंदु पर जांच कर रिपोर्ट तैयार कर डीएम के पास भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी छापेमारी किया जायेगा . इसके लिए भी टीम गठित है.

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे