जिलाधिकारी, पटना को बिहटा अंचल में कुछ व्यक्तियों के अनधिकृत रूप से काम करने की सूचना मिली थी। डीएम के आदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर द्वारा बिहटा में विक्रम एवं बिहटा अंचलों के सीमा पर शनिवार को छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अंचल संबंधी कार्यों का अनधिकृत रूप से काम कर रहा एक व्यक्ति फरार हो गया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा एक लैपटॉप ज़ब्त किया गया। लैपटॉप से संदिग्ध सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। डीएम के आदेश से एफ आई आर दर्ज किया गया है तथा फरार व्यक्ति को पकड़ने के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। लैपटॉप की जांच में प्रथम दृष्टया अंचलाधिकारी, बिहटा एवं अन्य कर्मियों की भी संलिप्तता उजागर हो रही है। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को इस बारे में विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया है तथा अवैध ढंग से कार्य कर रहे मध्यस्थ व्यक्तियों की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया है। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि यदि जांच में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की मिलीभगत प्रमाणित होती है जो उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
दानापुर एसडीएम ने बिहटा अंचल में मारा छापा, भाग निकला दलाल
- sponsored -
- sponsored -