पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनतापूर्वक कराया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 12.07.2023, बुधवार को मंडल के दानापुर एवं राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में दानापुर एवं राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात कर गाड़ी संख्या 12391 राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, 12336 लोकमान्य तिलक भागलपुर एक्सप्रेस, 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस एवं 22947 सूरत भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव लेकर AC कोचों में गहनता से सघन टिकट जांच की गई। दानापुर एवं राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर जांच के दौरान 359 बिना टिकट / अनियमित टिकट वाले पाये गये जिनसे पेनाल्टी के तौर पर 2,00,790/- रुपये राजस्व अर्जित किया गया तथा 47 यात्रियों को जो जुर्माना नहीं दे पाये उन्हें माननीय रेलवे मजिस्ट्रेट, आरा के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गयाl विदित हो कि दानापुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान में बिना टिकट के यात्रा करते हुए लोगो से रेलवे एक्ट के तहत 08 जुलाई 2023 से 11 जुलाई 2023 तक किए गए टिकट चेकिंग के दौरान कुल 12892 लोग पकड़े गए जिनसे जुर्माने के राशि के रूप मे 71,48,552/- रुपए दंड स्वरूप लिया गया।
इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप स्टेशन के टिकट काउंटरो पर बढ़ी हुई भीड़ देखी गयी और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हुए। इस टिकट जांच अभियान में वाणिज्य के अधिकारी एवं कर्मी सहित आरपीएफ एवं जीआरपी कर्मी भी शामिल रहे। इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा । यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।
दानापुर एवं राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर चला टिकट चेकिंग अभियान
- sponsored -
- sponsored -