दानापुर। आपसी घरेलु विवाद को लेकर 25 वर्षीय एक महिला अपने दुपट्टे के सहारे पंखे से झूलकर खुदकुशी कर ली। मामला गुरूवार की शाम शाहपुर थाना क्षेत्र के अकलूचक स्थित इंद्रावती अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 306 की है। मृतिका की पहचान रूपेश तिवारी की 28 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रूपेश तिवारी मृतक खुशबू कुमारी मोकामा के रहने वाले थे। जो इंद्रावती अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 306 में अपने दो बच्चों के साथ छह माह से रहे थे। पति रूपेश के अनुसार वह गुरूवार की सुबह अपने काम से बाहर गये हुए थे। शाम को वह लौटे तो बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। उनकी मां ने बताया कि बहू कमरा बंद कर सोयी है। काफी आवाज देने पर नहीं बोल रही है। वह दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया मगर कोई आवाज न आता देख वह दरवाजे पर जोर से धक्का दिया जिससे दरवाजा खुल गया। अंदर का नजारा देख सभी भौचक रह गये खुशबू पंखे से दुपट्टा के सहारे झुलती मिली। आनन फानन में शव को उतारे मगर महिला मृत मिली। मृतिका की सास ने बताया कि दोपहर में वो खाना बनाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गयी थी। मृतका के दो बच्चे है जिनका नाम परी और हनु है। पड़ोस में रहने वाले चाचा राधेश्याम तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद जब पहुंचे तो खुशबु का शव बिस्तर पर पड़ा था। बताया जाता है महिला की घरेलु कुछ विवाद था जिसको सुलझाने के लिए मृतिका के पिता द्वारा प्रयास किया जा रहा था। इसके अलावा वे अपना फ्लैट लोन लेकर खरीदा गया था जिसका ईएमआई भरा जा रहा था। शाहपुर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि खुशबू नामक महिला पंखे से झूलकर खुदकुशी की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। खुदकुशी के कारणों का पता करने के लिए परिजनों व पति से पूछताछ की जा रही है।
दानापुर : अपने फ्लैट में दुपट्टे से फांसी लगाकर महिला ने की खुदकशी
- sponsored -
- sponsored -