दहेज दानवों ने नवविवाहिता को मौत के घाट उतारा

0
107
- sponsored -

अरवल,
बैदराबाद निवासी अमर कुमार ऊर्फ बैजनाथ सिंह के पुत्री को दहेज लोभियों ने दहेज के खातिर मौत के घाट उतार दिया।इस सम्बंध में नवविवाहिता मोनी कुमारी के पिता अमर कुमार ने पटना,रुपसपुर थाना कांड संख्या 333/21के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए नवविवाहिता मोनी कुमारी के पति अभिषेक रंजन, पिता विनोद कुमार, सहित, सास,देवर, नन्द को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
धटना कि सूचना मिलते ही भाकपा माले विधायक कामरेड महानंद सिंह ने अमर कुमार के घर पहूच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दहेज प्रथा समाज के लिए अभिशाप है। सरकार दहेज प्रथा को बंद करने के लिए कानून बनाती है। लेकिन उसे कड़ाई से लागू नही कर रही है।आज भी दहेज प्रथा समाज में धड़ल्ले से चल रही है।जिसका परिणाम है कि दहेज के लिए बेटियां समाज में प्रताड़ित हो रही है।
उन्होंने ने कहा कि इस धटना में दोषी व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ताकि दहेज प्रथा पर बने कानून के प्रति लोगों को विश्वास बढ़े ।
उन्होंने कहा कि इस विपत्ति के घड़ी में धैर्य से काम लें। हम आपके के साथ है।जो भी जरुरत पड़ेगी।हम हर संभव मदद करुंगा।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे