डेंगू के 4522 मरीजों में पटना में मिले 3475 मरीज
पटना। राज्य में कुल 4522 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हंै। पटना जिले में डेंगू के कुल 3475 मरीज चिन्हित किए गए हैं। राज्य में चिकनगुनिया के कुल 380 मरीज पाए गए हैं। इनमें 327 पटना जिले के हैं। उल्लेखनीय है कि नवंबर माह के मध्य से तापमान में गिरावट होने के साथ ही डेंगू के मरीजों की संख्या काफी कम हो जाती है। चूंकि वर्तमान में पटना के तापमान में गिरावट आ रही है, अतः आगामी माह से डेंगू मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज होने की पूरी संभावना है। डेंगू के मरीजों के जांच के साथ-साथ गंभीर डेंगू के मरीजों के इलाज के निमित्त राज्य के 09 सरकारी रक्त अधिकोषों में प्लेटलेट्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। साथ ही 08 निजी रक्त अधिकोषों में भी प्लेटलेट की सुविधा उपलब्ध है। इसकी उपलब्धता को निरंतर बनाये रखने के उद्देश्य से दिनांक 10 अक्टूबर से ‘स्वैच्छिक रक्तदान शिविर’ का आयोजन कर प्लेटलेट्स संग्रहित किया जा रहा है। दिनांक 01 नवम्बर को कुल 414 यूनिट प्लेटलेट्स की उपलब्धता पाई गई है। पटना शहर में जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज प्रतिवेदित हो रहे हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग के स्तर से भी टेक्निकल मालथिऑन फॉगिंग, आच्छादित घरों के आस-पास कराया जा रहा है। अन्य स्थानों पर नगर निगम के स्तर से फॉगिंग कार्य कराया जा रहा है।
डेंगू के 4522 मरीजों में पटना में मिले 3475 मरीज
- sponsored -
- sponsored -