ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन 22अक्तूबर से करेगा चक्का जाम, चुनौती भरा ऐलान

0
1134
- sponsored -

नये परिवहन कानून एवं बिहार में क्षति ग्रस्त सडक पुल पुलियो के मार से पीडित ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन बीते सोमवार को पटना के आईएमए हाल में समीक्षा बैठक कर सरकार के खिलाफ अपने अधिकार को लेकर संधर्ष का ऐलान कर दिया है ।दस सूत्री मांग को लेकर संगठन ने सरकार से कई बार मिल कर वार्ता के माध्यम से समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास किया।किन्तु सरकार के सकारात्मक पहल न होने के कारण संगठन ने चक्का जाम आन्दोलन के राह को अपनाने का काम किया है ।बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानू शेखर सिंह का माने तो आज पूरे बिहार में ट्रक से जुडे ब्यापार धाटे मे चला गया है ।सडक पुल पुलिया के हालात पूरे बिहार में चौपट है, बाजार में मंदी है ऐसे में सरकार नये परिवहन कानून के माध्यम से ट्रक ब्यापार को खत्म करना चाहती है ।सरकार के परिवहन से सम्बन्धित नये काले कानून ,सडक,पुल,टैक्स, फिटनेस, बीमा,वाहनो के कर्ज जैसे दस सूत्री मांग को लेकर अनिश्चित काल चक्का जाम की घोषणा की है ।प्रदेश संगठन के निर्णायक बैठक में जिला स्तर के सदस्यों के अलावा जहानाबाद के अक्षय बाबू,पटना जिला ईकाई के संरक्षक दिनेश बाबु अध्यक्ष धनंजय सिंह सहित कई अन्य लोगों ने समस्या से सम्बन्धित विचार रखे ।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे