झाझा-पटना-पं0 दीनदयाल उपाध्याय जंक्षन रेलखंड पर ट्रेनों की गतिसीमा में होगी वृद्धि

0
23
- sponsored -

पूर्व मध्य रेल द्वारा झाझा-पटना-पं0 दीनदयाल उपाध्याय जंक्षन रेलखंड पर ट्रेनों की गतिसीमा में वृद्धि की जाएगी । आवष्यक इंजीनियरिंग, संरक्षा एवं अन्य कार्यों के पूरा होने के बाद इस रेलखड पर ट्रेनों को 130 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की गति से चलाया जा सकेगा । पिछले दिनों अपर महाप्रबंधक की अध्यक्षता में मुख्यालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में इस रेलखड पर ट्रेनों की गतिसीमा बढ़ाने पर चर्चा हुई थी जिसके आलोक में ये कार्य तीन चरणों में कार्य पूरे किए जाएंगे ।
झाझा-पं0 दीनदयाल उपाध्याय जंक्षन रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों की गतिसीमा में वृद्धि करते हुए इस रेलखंड पर 30 अप्रैल, 2020 तक अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर 130 किलोमीटर की गति से ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो जाने की उम्मीद है । इस रेलखंड पर टेªनों की अधिकतम गति सीमा बढ़ जाने से रेल क्षमता में वृद्धि तो होगी ही साथ ही यात्रा में पहले से अपेक्षाकृत कम समय लगने से यात्रियों को भी काफी सुविधा होगी । विदित हो कि पूर्व मध्य रेल द्वारा पिछले दिनों कई महत्वपूर्ण रेलखंडों पर ट्रेनों की गतिसीमा में वृद्धि की जा चुकी है । इनमें दौरम मधेपुरा से मुरलीगंज तक गति सीमा 50 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 100 किमी, मुरलीगंज से बनमनखी तक 75 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटा तथा बनमनखी से पूर्णिया कोर्ट तक ट्रेनों की गतिसीमा 60 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटा की जा चुकी है । इसके अलावा धनबाद से ग्रैंडकाॅर्ड रेलखंड होते हुए पं0 दीनदयाल उपाध्याय जंक्षन (वाया गया) की ओर जाने वाली ट्रेनों की गतिसीमा में भी वृद्धि की गई है जिसके पष्चात् इस रेलखंड पर चलने वाली कुल 18 जोड़ी ट्रेनों की गतिसीमा पूर्व के 110 किमी0 प्रतिघंटा से बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दी गई है । इसी तरह सोनपुर मंडल के बरौनी-कटिहार रेलखंड के कुरसेला और काढ़ागोला रोड स्टेषनों के बीच डाउन लाईन पर टेªनों की अधिकतम गति को बढ़ाते हुए 70 किमी प्रतिघंटा से 100 किमी प्रतिघंटा किया जा रहा है । सोनपुर मंडल के मोहिउददीननगर-बछवारा के डाउन लाइन पर 75 किमी प्रतिघंटा से 90 किलोमीटर एवं रक्सौल-छोड़ादानो रेलखंड 50 किलोमीटर प्रतिघंटा से 80 किमी प्रतिघंटा तथा कुरसेला-काढ़ागोला रेलखंड पर 70 किमी से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की जा चुकी है ।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे