जे पी सेतु पर परिचालन को लेकर सरकार करेगी विचार,आश्वासन पर हडताल वापस

0
98
- sponsored -

जे पी सेतु पर ट्रको के परिचालन बंद से गुस्साये ट्रक मालिकों का आज मध्य रात्रि से प्रस्तावित चक्का जाम आन्दोलन एक बार फीर सरकार के आश्वासन पर वापस ले लिया गया ।पटना जिला ट्रक आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह का माने तो प्रदेश एसोसिएशन के नेतृत्व में जिला स॔गठन इकाई और बिहार सरकार के वरिय अधिकारी के साथ हुई वार्ता के बाद हडताल वापसी की घोषणा की गई है ।बिहार सरकार के परिवहन सचिव, परिवहन आयुक्त, पथ निर्माण विभाग के सचिव एवं एसोसिएशन के सदस्यों के साथ हुई वार्ता में रेलवे के मानकों को पूरा कर परिचालन समान्य कराने का आश्वासन दिया गया है ।जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि 14मार्च तक सरकार रेलवे के मानकों पर विचार एंव निरीक्षण प्रक्रिया पूर्ण कर परिचालन समान्य कराने का आश्वासन दिया है ।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे