जायसवाल ने नीतीश से पूछा, अचानक जेपी की पुण्यतिथि मनाने की याद कैसे आई

0
26
- sponsored -

पटना, 8 अक्तूबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि मनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अचानक जेपी की पुण्यतिथि मनाने की याद कैसे आ गई। उन्होंने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को बाढ़ मुक्त करने की चिंता छोड़कर यह बताइए कि बिहार में अबतक कितने क्षेत्रों को बाढ़ मुक्त किया। पटना प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में डॉ जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जेपी की जन्मस्थली सिताबदियारा में बाढ़ निरोधक कार्य पूर्ण करने के अनुरोध पर शनिवार को डॉ जायसवाल ने मुख्यमत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा। संवाददाता सम्मेलन में जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार को भेजे पत्र को जारी किया । अपने पत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता के लिए आपकी यह संवेदनशीलता स्वागत योग्य है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे