- sponsored -
माँ दुर्गा के मूर्ति विसर्जन के दौरान जहानाबाद में उत्पन्न तनाव प्रशासनिक सुझ बुझ से अब शांत हो रहा है ।प्रशासनिक पहल तेज है ।बिहार सरकार के सीनियर अधिकारी अमीर सुहानी एवं डी जी पी गुप्तेश्वर पाण्डे भी जहानाबाद का जायजा लेने पहुंचे ।डीजीपी ने फोर्स के प्रतिनियुक्ति के सवाल पर कहा कि लगभग डेढ़ हजार पुलिस बल सुरक्षा मे लगाए गए हैं ।उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को चिन्हित कर कारवाई की जाएगी ।वही जहानाबाद वासियों से अपील करते हुए डीजीपी ने अफवाहों से बचने की बात बताया ।उन्होंने खासकर युवाओं को सख्त तौर पर कहा कि लम्बे जीवन में किसी प्रकार की कानून दिक्क़त न हो इसके लिए उपद्रवी हरकत से दूर रहे ।
- sponsored -