जदयू के प्रदेश मुख्यालय में जनसुनवाई का हुआ आयोजन

0
31
- sponsored -

जदयू के प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संसदीय कार्य व शिक्षा विभाग के माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी एवं खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के माननीय मंत्री श्रीमती लेसी सिंह शामिल हुईं। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न इलाकों से आये आम लोगों और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित समाधान किया गया।
इस अवसर पर संसदीय कार्य एवं शिक्षा विभाग के माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी ने जातिगत जनगणना मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले में एनडीए के बीच भी कोई टकराहट नहीं है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सर्वसम्मति से दो बार प्रस्ताव पारित है कि बिहार में जातीय जनगणना हो। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने कहा है कि इस मामले पर वह शीघ्र ही सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे। सर्वदलीय बैठक क्यों बुलाई जा रही है इसके बारे में भी मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट किया है। क्योंकि यह काम सभी दलों की राय से ही हो सकता है। मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा है कि सभी दलों की सहमति होने पर जातीय जनगणना के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद में लायी जायेगी और मंत्री परिषद में स्वीकृति लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस तरह चरणबद्ध तरीके से इस दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना कराने के मामले में बीजेपी ने कभी इंकार नहीं किया है या मना नहीं किया है। यदि बीजेपी की ओर से यह कहा गया है कि इस मामले में कुछ भी पार्टी तय करेगी तो इसमें कोई नई बात नहीं है। इस तरह हम कह सकते हैं कि जातीय जनगणना के मामले में एनडीए के बीच दूर-दूर तक कोई टकराहट की बात नही है।
वह इस अवसर पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग माननीय मंत्री श्रीमती लेसी सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीडीएस के माध्यम से जो पहले 3 किलो चावल और 2 किलो गेंहू दिए जाने का प्रावधान था। भारत सरकार के नए निर्णय के अनुसार लाभुकों को अब गेहूं के बदले चावल ही दिया जाएगा। मंत्री जी ने कहा कि यह भारत सरकार का निर्णय है ऐसे में इस निर्णय को बिहार में भी लागू किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद् के मुख्य संचेतक श्री संजय कुमार सिंह (गाॅंधी जी), मुख्यालय उपाध्यक्ष डाॅ0 नवीन आर्य चन्द्रवंशी मौजूद रहे।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे