चेन पुलिंग की हुई 2750 घटनाएं, पकड़े गये 5912 लोग

0
10
- sponsored -

पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना वजह चैन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को रोकने वाले शरारती और असामाजिक तत्वों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती है । शरारती और असामाजिक तत्वों द्वारा गाड़ियों को बिना ठहराव एसीपी (चैन पुलिंग) के द्वारा रोकने के कारण यात्रियों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ता है । लंबी दूरी वाली गाड़ियों में सफर करने वाले यात्री एसीपी के कारण और ज्यादा परेषान हो जाते हैं । वर्ष 2019 में जनवरी से दिसम्बर तक चेन पुलिंग की कुल 2750 घटनाएं हुई जिनमें रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की गयी कार्रवाइयों में कुल 5912 लोगों को रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत पकड़ा गया है जिनमें से 18 लोगों को जुर्माना न देने के कारण जेल भेजा गया तथा शेष लोगों से जुर्माने के रूप में रेलवे को लगभग 44 लाख रूपये की राजस्व की प्राप्ति हुई ।
इसमें सबसे अधिक चेन पुलिंग की 1463 घटनाएं दानापुर मंडल हुई जिनमें 3836 लोग पकड़े गये । दानापुर मंडल के बाद 553 चैन पुलिंग की घटनाएं सोनपुर मंडल में हुईं जिनमें 516 लोग पकड़े गये । पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे मंडल में चेन पुलिंग की 473 घटनाएं हुई जिनमे 935 लोग पकड़े गये जबकि समस्तीपुर मंडल में चेन पुलिंग की 157 घटनाओं में 381 लोग पकड़े गये । सबसे कम चेन पुलिंग की 104 घटनाएं धनबाद मंडल में हुई जिनमें 244 लोग पकड़े गये । केवल पिछले माह अर्थात् दिसम्बर, 2019 में चेन पुलिंग की दानापुर मंडल में 97, सोनपरु मंडल में 56, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे मंडल में 24, समस्तीपुर मंडल में 11 तथा धनबाद मंडल में 09ं घटनाएं सहित कुल 197 चेन पुलिंग की घटनाएं हुई थी ।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे