पटना| अखिल भारतीय बाढ़ , सुखाड़ और कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम भजन सिंह यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव जी से दानापुर स्थित पीपा पुल को १५ दिनों के अंदर जोड़ने की मांग की है |श्री यादव ने कहा है कि दियारा का लाइफ लाइन पीपा पुल के नहीं जोड़ने के कारण दियारा की ५ लाख की आबादी असीम कठिनाइयों का सामना कर रही है |लोगों को घंटों नाव के सहारे दियारा से शहर और शहर से दियारा आना जाना पड़ रहा है |जबकि छठ के पूर्व पीपा पुल को जोड़ने का सरकारी प्रावधान है |पीपा पुल के अभाव में रबी फसल पर भी बुरा असर पड़ रहा है |लोगों को दियारा में खाद बीज पहुंचाने में काफी कठिनाइयां हो रही है |यहाँ तक की शहरों से ट्रैक्टर जो दियारा में खेत जोतने के लिए जाता था वह भी अभी बंद है |दियारा की जनता ₹१० प्रति व्यक्ति ₹२० प्रति व्यक्ति और ₹३० प्रति व्यक्ति के हिसाब से बोझ और मोटरसाइकिल के साथ भरा देकर आ जा रहे हैं | श्री यादव ने सरकार से जल्द से जल्द पीपा पुल जोड़ने की मांग की है |यादव ने चेतावनी दिया है कि अगर १५ दिनों के अंदर पीपा पुल को नहीं जोड़ा जाएगा तो वाध्य होकर मोर्चा द्वारा पीपापुल को शीघ्र जोड़ने के लिए जन आंदोलन किया जाएगा|
चालू हो पीपा पुल
- sponsored -
- sponsored -