चार वर्षीय स्नातक कोर्स के खिलाफ आइसा ने किया राज्यपाल का पुतला दहन

0
33
- sponsored -

पटना कॉलेज से मार्च निकालते हुए पटना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर राज्यपाल का पुतला दहन किया गया। आइसा राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम ने कहा कि FYUP लागू होने से जिस विषय में ऑनर्स करना चाहते हैं उसके कोर पेपर को घटा दिया जाएगा और उसके जगह पर कौशल विकाश तथा भारतीय ज्ञान परंपरा के नाम पर मूर्ति पूजा, वैदिक ज्ञान, ज्योतिष विद्या, फिट इंडिया, योग, आयुर्वेद , स्पोर्ट्स फॉर लाइफ, इमोशनल इंटेलिजेंस जैसे विषय पढ़ाने की बात कही जा रही हैं। इससे छात्र छात्राओं को अपने विषय की गहरी समझ नहीं हो पाएगी। यह विद्यार्थियों के भीतर अवैज्ञानिक सोच एवं अंधविश्वास को बढ़ावा देगा।भारतीय ज्ञान परंपरा के नाम पर ब्राह्मणवादी परंपरा पढ़ाया जाएगा। आइसा राज्य सह सचिव प्रीति कुमारी ने कहा कि FYUP में मल्टीपल एंट्री (प्रवेश) और एग्जिट (निकाश) की बात करता है। जिसका मतलब हुआ कि एक ऑनर्स डिग्री का फिक्स क्रेडिट सांख्य तय कर दिया जायेगा और उसको कई विश्विद्यालयों में प्रवेश कर या निकल कर दुसरे विश्विद्यालय से इकट्ठा कर सकते हैं। जैसे कि बीए प्रथम वर्ष अगर पटना युनिवर्सिटी से कर लिया है तो दूसरा वर्ष मिथिला युनिवर्सिटी या किसी और युनिवर्सिटी से कर सकते है। अलग अलग सेमेस्टर में अलग अलग विश्विद्यालय में प्रवेश कर कुछ कोर्स पढ़ कर क्रेडिट इकट्ठा कर सकते हैं फिर निकल कर कहीं और से कुछ सेमेस्टर/कोर्स पढ़ कर कुछ और क्रेडिट इकट्ठा कर सकते हैं। सुनने में तो ऐसा लग रहा कि शायद बहुत आजादी होगी और कहीं का छात्र कहीं जा कर पढ़ सकता है। लेकिन क्या यह संभव है? बिल्कुल नहीं। ये बिल्कुल आंखों में धूल झोंकने की तरह हैं। आइसा पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष नीरज यादव ने कहा कि सरकारें नई शिक्षा नीति एवं FYUP में स्किल डेवलपमेंट कोर्स को पढ़ा कर कॉर्पोरेट्स के लिए सस्ता मजदूर पैदा करना चाहती है। शोधपरक शिक्षा या उच्च शिक्षा से वंचित कर देना चाहती हैं। ज्ञान विज्ञान का विकश या उसमें खर्च करना मोदी सरकार को फिजूल की वस्तु लगती हैं। शिक्षा का मतलब बस कुछ स्किल सिखा कर मजदुर पैदा कर देना चाहती है। जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव वंचित – गरीबों पर पड़ेगा। प्रदर्शन में आइसा नेता विशाल विनायक ,चंदन यादव,आरुष, रितिक, अर्पिता सहित दर्जनों छात्र मौजूद थें।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे