चक्का जाम आन्दोलन मे एकजुटता का आहवान_धनंजय

0
153
- sponsored -

पटना जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के कार्यालय में आज पटना जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने अपने ट्रक ऑनर्स साथियो के साथ संवाद परिचर्चा करते हुए बिहार मे प्रस्तावित चक्का जाम आन्दोलन के सफलता को लेकर बैठक किया। वही चक्का जाम आन्दोलन को लेकर दम खम दिखाने का ऐलान भी किया। आप को बताते चले कि सडक दुर्घटना मे जख्मी अध्यक्ष धनंजय सिंह अस्पताल से छुट्टी मिलते ही अपने
साथियों के बीच पहुंच कर संगठन के बीच अपने कार्यों को लेकर संवाद मे संगठन विस्तार पर बल दिया।अस्पताल से लौटने के उपलक्ष में पटना जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया साथ में पटना जिला के ट्रक मालिकों की समस्याओं को देखते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया पटना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया की ट्रकोके परिचालन में हम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है नहीं कहीं सही रोड है न जाने आने के लिए पूल है बालू माफिया अलग से मनमाने रेट वसूल कर 2200 रुपए प्रति 100 की जगह ₹3200 सीएफटी रेट ले रहे हैं लॉकडाउन के वजह से काम भी भरपूर नहीं मिल पा रही है इसके बावजूद भी सरकार टैक्स में कहीं रियात नहीं देने को तैयार है डीजल पर प्रतिदिन टैक्स बढ़ाया जा रहा है सरकार के भ्रष्टाचारी अफसर प्रतिदिन ट्रकों का शोषण कर रहे हैं एसोसिएशन के मांग के बावजूद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार अवैध वसूली का मामला सामने दिख रही है बिना अधिकार के ही पुलिस ट्रकों को रोक कर चेक कर कर पैसा वसूल ती है फिर भी सरकार कहीं से कोई मदद नहीं दे रही है रोड में ट्रकों को लुटेरों के द्वारा लूटा जा रहा है ट्रक ड्राइवरों की हत्या और छीनी हो रही है परंतु सरकार के द्वारा कोई सुविधा हम लोगों को प्राप्त नहीं हो रही है ऐसी परिस्थिति में बिहार प्रदेश के द्वारा भागलपुर की 28 तारीख की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हम सभी ट्रक मालिक अपने ट्रकों का परिचालन 14 तारीख से बंद कर देंगे इस बैठक में पटना जिला उपाध्यक्ष गुड्डू खान संजीव कुमार और पटना जिला सचिव रविंद्र सिंह सुजीत कुमार नीतीश कुमार कोषाध्यक्ष पप्पू कुमार एवं बिहटा अध्याछ शंकर बाबू एवं कोषाध्यक्ष गुड्डू खान जी एवं आलोक कुमार गुड्डू मालाकार सभी मौजूद रहे

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे