गंगा महाआरती पर होगी विशेष ब्यवस्था-पटना डीएम

0
10
- sponsored -

गंगा महाआरती पर होगी विशेष व्यवस्था
जिला पदाधिकारी श्री कुमार रवि ने बताया कि बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट काॅरपोरेशन लि0, पटना के तत्वावधान में गाँधी घाट, पटना में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को गंगा महाआरती का आयोजन किया जाता है। उक्त परिप्रेक्ष्य में भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, सुगम यातायात एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रत्येक माह के शनिवार एवं रविवार को गाँधी घाट पर गंगा महाआरती के अवसर पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर निर्धारित दिवसों को 04.00 बजे अपराह्न तक निश्चित रूप से पहुँच जायेंगे तथा कार्यक्रम समाप्ति तक मुस्तैदी से बने रहकर कर्Ÿाव्य निर्वह्न करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने गंगा महाआरती के अवसर पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं यातायात के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एनआईटी गेट से आगे गाँधी घाट की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। यातायात पुलिस के द्वारा वाहनों की पार्किंग सड़क के किनारे एवं खाली स्थानों पर सिलसिलेवार ढंग से कराया जायेगा। गंगा महाआरती के दौरान गंगा नदी में नाव का परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एन0आई0टी0 गेट के पास एवं उसके दक्षिण तिराहा पर ट्राॅली/ड्राॅपगेट की व्यवस्था होगी। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, पटना को निर्देश दिया कि उक्त अवसर पर निर्धारित तिथियों को गाँधी घाट, पटना में अवस्थित नियंत्रण कक्ष के समीप सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ दो सुयोग्य चिकित्सक दल सहित 02 एम्बुलेन्द की प्रतिनियुक्ति करेंगे। साथ ही किसी भी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ सहित जीवन रक्षक दवा इत्यादि उपलब्ध रखेंगे। जिलाधिकारी ने जिला अग्निशाम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त अवसर पर निर्धारित तिथियों को गाँधी घाट, पटना में अवस्थित नियंत्रण कक्ष के समीप ससमय दो स्टाक सहित फायर ब्रिगेड युनिट की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक पेसू को निर्देश दिया कि इस अवसर पर गाँधी घाट में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करायी जाय। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कहीं भी खुलीा नंगा तार नहीं रहे। साथ ही किसी तरह का शाॅर्ट सर्किट की संभावना नहीं रहे एवं हाई मास्ट लाईट की व्यवस्था सुचारू रहे। जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी बांकीपुर अंचल, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि गाँधी घाट के सम्पूर्ण परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई एवं फाॅगिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। गाँधी घाट, पटना में भारी भीड़ की संभावना के मद्देनजर घाट में पर्याप्त संख्या में शौचालय, वाॅशरूप, पानी की व्यवस्था, युरिनल एवं डस्टबीन इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, जलापूर्ति शाखा, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि गंगा महाआरती के निर्धारित तिथियों को गाँधी घाट में पर्याप्त शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ पर्याप्त संख्या में पानी टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे। जिलाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी, बिहार राज्य पर्यटन निगम लि0 से अनुरोध किया कि इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु 08 सी0सी0टी0वी0 एवं पर्याप्त विडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने अपर समाहत्र्ता, आपदा प्रबंधन-सह-नोडल पदाधिकारी गंगा महाआरती के अवसर पर आपदा प्रबंधन के एसओपी के अनुरूप भीड़ प्रबंधन का अनुश्रवण निश्चित रूप से करेंगे। साथ ही गंगा महाआरती के प्रत्येक दिन गाँधी घाट में नावा/मोटर वोट के साथ एस0डी0आर0एफ0/एन0डी0आर0एफ0 की टीम लाईफ जैकेट के साथ गोताखोर आदि की प्रतिनिुक्ति करला सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि गंगा महाआरती के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुगण अपने परिजनों के साथ चार पहिया एवं दो पहिया वाहना आदि से पूजा स्थान पर आते है। ऐसी स्थिति में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के साथ पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा महाआरती कार्यक्रम के अवसर पर नोडल पदाधिकारी के रूप में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को नामित किया जाता है तथा आदेश दिया जाता है कि सम्पूर्ण गंगा महाआरती अवधि में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण का पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा महाआरती में एक अस्थायी नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। गाँधी घाट पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष का निर्माण बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लि द्वारा किया जायेगा, जिसमें कुर्सी, टेबुल एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम आदि की व्यवस्था भी उनके द्वारा किया जायेगा।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे