गंगा इंडस्ट्रीज (बाथ फिटिंग)की पटना में डीलर मीट संपन्न
फुलवारी शरीफ । गंगा इंडस्ट्रीज(बाथ फिटिंग) कि पटना में डीलर मीट रविवार को अनीसाबाद बाईपास स्थित अमित होटल में सम्पन्न हो गयी।गंगा इंडस्ट्रीज राजकोट गुजरात के तत्वाधान में डीलर की मीटिंग का आयोजन किया गया था। मीटिंग में लगभग 200 डीलर बंधुओं ने भाग लिया । इस डीलर मिट के मुख्य अतिथि कंपनी के डायरेक्टर जिम्मी टिलवा ने बताया कि कंपनी 38 वर्षों से एसडब्ल्यूआर पाइप की कुल रेंज के साथ 12 वर्ष पहले बात की थी । आज के समय में गंगा भारत सबसे फास्ट कंपनियों में से एक है। उन्होंने बताया कि कंपनी का नेटवर्क 20 राज्यों में उत्पाद एवम सर्विस दे रही है। कंपनी ने अपने उत्पाद पर 7 साल की वारंटी प्रोजेक्ट के अंदर के पार्ट पर भी देती है। इसके अलावा कंपनी जहाँ भी माल देती है वहाँ आफ्टर सेल सर्विस की गारंटी भी देती है। इस मौके पर गंगा कंपनी के नेशनल हेड सेल एन्ड मार्केटिंग हनुमान शर्मा, बिहार के डिस्ट्रीब्यूटर विनय कुमार, रवि शेख छोटू , सुरशेर कुमार प्रिया ,नवीन कुमार राय, श्रवण मिश्रा भी मौजूद रहे ।
कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर बाथ जोन उदय हार्डवेयर दुर्गा सिरेमिक्स एवं शिवम इंटरप्राइजेज ने कंपनी डायरेक्टर जिम्मी टिलवा का स्थानीय परंपरा अनुसार शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। डायरेक्टर ने कंपनी के प्रोडक्ट बाथ फिटिंग्स सेनेटरी वेयर किचन सिंक एवं पीपटीएमटी प्रोडक्ट की लॉन्चिंग की । मौके पर राकेश कुमार मित्तल गुजरात के सी एन एफ ने कंपनी के कई वर्षों के अनुभव को डिलर के साथ साझा किया। कंपनी के मार्केटिंग हेड हनुमान शर्मा ने कंपनी के द्वारा दी जाने वाली टोल फ्री सेवा 7 वर्षों के प्रोडक्ट वारंटी एवं 48 घंटों में समस्या का निदान किए जाने की जानकारी दी । कंपनी के रीजनल मैनेजर उत्तरी भारत अनुज मिश्रा ने कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे में जानकारी प्रदान की। आरएसएम मनीष झा एवं मनीष सिंह का योगदान भी सराहनीय रहा। कार्यक्रम में आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन बाथ ज़ोन के विनय कुमार उदय हार्डवेयर भुनेश्वर कुमार दुर्गा सिरामिक श्रवण मिश्रा शिवम इंटरप्राइजेज नवीन राय ने किया।