खत्म नहीं हो रही ओवरलोड की परम्परा

0
79
- sponsored -

प्रदेश मे जगह जगह बैठक कर बडे वाहन संचालक रोज परिवहन विभाग के नये कानून का विरोध कर रहें हैं ।विरोध करने वाले वाहन संचालक सदस्यो की भीड़ जुटाने में लगे है।भीड़ के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन कर काले कानून का विरोध करना ही उद्देश्य है ।संगठन के माध्यम से अपनी ताकत सरकार को दिखाने के क्रम में वाहन संंचालक कई नुस्खे अपना रहे हैं ।कही भीड तो कही संकल्प पत्र जारी कर रहे हैं ।बैठक का प्रस्तावबावजूद बीते दिनों मोकामा सहित जगह जगह की जा रही कारवाई कोई अनजान नही है।बाढ ए एस पी लिपी सिंह के कारवाई मेेेे लगभग 90 से ज्यादा गाडी जब्त की गई है ।

इसके अलावा रोज अन्य शहरों में भी गाडी जब्त की जा रही है ।लाखो रूूूपये जुर्माना भी लगाया जा रहा है ।मुजफ्फरपुर नौगछीया ताजा उदाहरण है ।बीते दिनों गीटी और बालू लदे लगभग आधा दर्जन गाडियो के चलान भी भरेे गये।बावजूद वाहन संचालक धैर्य के साथ सरकार के  संशोधित परिवहन कानून पर चर्चा कर रहे हैं ।हलााकि ओवरलोड गाडी के परिचालन पर यूनियन को सख्त निर्णय लेने की जरूरत है ।

- sponsored -
- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे