कोरोना वायरस को लेकर भयभीत होने की आवश्यकता नहीं, सरकार पूरी तरह सचेत है:- मुख्यमंत्री

0
16
- sponsored -

पटना, 05 मार्च 2020:- बिहार विधानमंडल परिसर में कोरोना वायरस के संदर्भ में पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्तर पर लोग अलर्ट हैं और केन्द्र सरकार भी पूरे तौर पर सचेत है। हमलोगों ने भी राज्य स्तर पर बैठक कर हर पहलुओं पर चर्चा की गयी है। सभी संबंधित पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंप दी गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के गया में बाहर से लोग आते हैं। इसके साथ ही नेपाल का बाॅर्डर खुला हुआ है, वहां से भी लोग आवागमन करते हैं। ऐसी स्थिति में हो सकता है कि चीन या अन्य जगहों से भी लोग नेपाल आये हों। हर पहलू को ध्यान में रखकर इन सब चीजों पर गंभीरता से विमर्श हुआ है। हर स्तर पर लोग इस बात को देख रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस पर बहुत भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसी स्थिति में सजगता सबसे बड़ी चीज है। हर परिस्थिति में लोगों की सहायता करना सरकार का दायित्व है और सरकार के तरफ से सब कुछ किया जा रहा है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे