पटना। पटना शहर में आई बाढ़ में सम्पत्ति के नुकसान के दावों के निबटारा के संबंध में सामान्य बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इसमें प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, टेलिकाॅफ्रेंसिंग के माध्यम से सचिव, परिवहन विभाग सहित एसबीआई जेनरल इंष्योरेंस, ओरिएंटल इंष्योरेंस, नेशनल इंष्योरेंस तथा रिलाएंस जेनरल इंष्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रधान सचिव, वित्त विभाग द्वारा बीमा कम्पनियों से आग्रह किया गया कि उनके द्वारा बिहार के विभिन्न इलाकों में खासकर शहरी क्षेत्रों में आई बाढ़ के कारण हुये नुकसान संबंधित दावों का एक माह के अंदर निबटारा किया जाय। शहरी क्षेत्रों में मुख्यतः वाहन बीमा संबंधी दावे आ रहे हैं। इनके निस्तारण हेतु बीमा कम्पनियों से दावों की सूची मांगकर परिवहन विभाग के द्वारा रजिस्टेषन सर्टिफिकेट रद्दीकरण की कार्रवाई को त्वरित किया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग के द्वारा मुख्यतः मुख्यतः राजेन्द्र नगर, कंकड़बाग, पाटलीपुत्रा काॅलोनी, सैदपुर, दानापुर एवं अन्य स्थानों जहां से ज्यादा मामले आ रहे हैं उन स्थानों पर कैम्प लगाया जाएगा, जिसमें वित्त विभाग एवं बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे। इन कैम्पों में सभी कागजातों की जांच में सभी प्रकार के प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिसके आधार पर बीमा क्लेम निबटाये जायेंगे। कम्पनियों को अगर सरकारी विभागों से किसी सर्टिफिकेट/कागजात की आवष्यकता है तो वह उनको उपलब्ध कराया जाएगा। किसी भी बीमा दावेदार को सरकारी कार्यालयों में आने की आवष्यकता नहीं हो, यह सुनिष्चित किया जाएगा। प्रधान सचिव द्वारा आग्रह किया गया कि अन्य प्रकार के क्षतिपूर्ति-जैसे चिकित्सा उपकरण (उमकपबंस मुनपचउमदजे), रेफरिजरेटर, वाषिंग मषीन, अन्य घरेलू उपकरण एवं गृह बीमा संबंधी दावों इत्यादि का भी एक माह के अंदर निस्तारण किया जाय।
कैम्प लगाकर मिलेगा बीमा का लाभ
- sponsored -
- sponsored -