केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के ब्यान पर राजनीति तेज,आत्महत्या से अलविदा तक की सफर पर विरोधी परेशान

0
18
- sponsored -

बेगूसराय से मुजफ्फरपुर के रास्ते चल रहे केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने आत्महत्या से अलविदा तक की बात कह कर राजनैतिक विरोधियों को सकतें मे डाल दिया है ।भाजपा के फायर ब्रांड नेता  गिरीराज के ब्यान पर विरोधी पलटवार करते हुए न जाने क्या क्या बोल गए किंतु बयान के पीछे छिपे रहस्यों पर राजनीति तेज है ।समान्य तौर पर मंत्री ने कहा कि आज जहाँ है वो उनकी सोंच नही थी किंतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने उनके लगभग उम्मीदों को पूरा कर दिया है, शेष आकांक्षाओ के सवाल को प्रधानमंत्री ने लालकिले से उठा कर पूरा करने का भरोसा जताया है ।ऐसे  मे राजनैतिक बयानबाज़ी तेज है ,विरोधी अपने अपने हिसाब से पलटवार कर रहे हैं ।लेकिन मंत्री गिरीराज सिंह के ब्यान पर गौर करें तो कही पर निगाहें कही पर निशाना वाली बात विरोधियों के लिए सबब है ।अटकलें तेज है कई तरंह के चर्चा राजनैतिक बाजार में चल रही है ।अब आगे की राह विरोधियों के लिए कितना आसान होता है यह समय बतायेगा ।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे