पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनता पूर्वक कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 03.02.2023 शुक्रवार को मंडल के मंडल के विभिन्न स्टेशन किउल, फतुहा, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर तथा पटना जंक्शन पर सुबह 06 बजे से रात्री के 22 बजे तक 18 घंटे का विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। पूरे स्टेशन पर किलेबंदी करते हुए विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात कर प्लेटफार्म पर और आने वाली ट्रेनों में सघन टिकट जांच की गई। किउल, फतुहा, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर तथा पटना जंक्शन स्टेशन पर जांच के दौरान शाम 18 बजे तक 2150 यात्री बिना टिकट / अनियमित टिकट वाले पाये गये जिनसे जुर्माने के तौर पर 11,20,475 रुपये राजस्व अर्जित किया गया . इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप मंडल के विभिन्न स्टेशनो के टिकट काउंटरो पर बढ़ी हुई भीड़ देखी गयी और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हुए। इस टिकट जांच अभियान में वाणिज्य एवं आरपीएफ के अधिकारी व कर्मी शामिल रहे। इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।
किउल, फतुहा, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर तथा पटना जंक्शन पर टिकट चेकिंग
- sponsored -
- sponsored -