- sponsored -
दानापुर। फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से घड़ी मंगाना एक छात्रा को काफी महंगा पड़ गया। साइवर बदमाश ने छात्रा का पता वेरिफाई करने का झांसा देकर उसके खाते से 53 हजार रूपये का निकासी कर डाला। लखनीबिगहा की रहने वाली पीड़ित छात्रा ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। लिखित शिकायत में छात्रा द्वारा बताया गया है कि वह फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से एक घड़ी मंगाई थी। डिलेवर करने की तारिख पर एक युवक का फोन आया और एड्रेस वेरिफाई करने की बात कह वह कुछ ऐप डाउनलोड करवाएं। ऐप डाउनलोड करने के साथ अन्य बताए हुए प्रक्रिया करने के दो दिन बाद करीब 7 बार में उनके बैंक खाते से 53 हजार रूपये निकासी कर लिए गये। इस संबंध में स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन व कार्रवाई में जुटी है।
- sponsored -