एम्स दीघा पाटलिपथ पर डीवइडर से टकराई बाइक, एक की मौत,दूसरा जख्मी

0
305
- sponsored -

दानापुर। एम्स दीघा पाटलीपथ पर गुरूवार की देर शाम तेज गति से बाइक चला स्टंट करने के दौरान बाइक डीवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सूचना पर पहुंची यातायात पुलिस दोनों जख्मी को उठाकर फुलवारी एम्स भेज दिया है। जहा एक युवक की मौत हो चुकी है। शाहिल नाम का युवक जिंदगीं एवं मौत से जूझ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर शाम एम्स दीघा पाटलीपथ एलिवेडेट रोड पर एक पल्सर बाइक पर दो युवक सवार होकर बिना हेलमेट के तेज गति बाइक चला लहरिया कट कर स्टंट कर रहे थे। तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और डीवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना जबरजस्त था कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। दोनों के सिर से काफी खून निकलने लगा। सड़क से जा रहे राहगीरों ने इसकी सूचना रूपसपुर एवं यातायात थाना को दी। वहीं सूचना घटना स्थल पर पहुंची पुलिस गस्ती टीम दोनों को उठाकर फुलवारी एम्स भेज दिया जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस संबंध में दानापुर यातायात प्रभारी अमरनाथ चौहान ने बताया कि स्टंट व तेज गति से बाइक चलाने के दौरान डीवाइडर से टकराए है। जिससे यह हादसा हुआ है।जख्मी युवकों की पहचान नहीं हो पाया है। उनकी हालत गंभीर है इलाज के लिए तत्काल एम्स भेजा गया है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे