*28 दिसंबर तक अलग अलग चौराहों पर राजधानी में चलेगा विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान*
– एनसीसी के जरिये बिहार सड़क सुरक्षा परिषद ने शुरू किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
– राजधानी के कुल 10 विभिन्न चौक- चौराहों पर चलेगा जागरूकता कार्यक्रम
– डाकबंगला चौराहा पर लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने सड़क पर उतरे एनसीसी कैडे्टस
– कैडेट्स ने समझाया हेलमेट और सीट बेल्ट बांधने का तरीका
– हेलमेट सही ढंग से नहीं लगाना घातक हो सकता है
– दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट जरुर पहनें
– हेलमेट-सीटबेल्ट बोझ नहीं आपकी सुरक्षा के लिए है
यातायात नियमों का उल्लंघन कर अपनी जान जोखिम में न डालें
– घर जाने की जल्दी है पर सुरक्षित पहुचना जरूरी
– यातायात नियमों का पालन कराने के लिए राजधानी के साथ राज्यभर में चलाया जाएगा जागरुकता अभियान
– परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरुक, लगातार राज्यभर में चलाया जाएगा अभियान
…………………………………..
आम लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की ओर से एनसीसी निदेशालय और कम्यूनिटी पुलिस द्वारा राज्यभर में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। जागरूकता अभियान की शुरुआत शुक्रवार को राजधानी के एग्जीबिशन रोड चौराहा से किया जा चुका है। शनिवार को डाकबंगला चौराहा पर एनसीसी के कैडेट्स ने यातायात जागरुकता कार्यक्रम चलाया। अन्य जागरूकता कार्यक्रमों के साथ लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट बांधेने के तरीके बताये। परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्यभर में सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए एनसीसी का सहयोग लिया गया है। पटना सहित अन्य जिलों में भी कई तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिलों में जागरूकता कार्यक्रमों के लिए रोस्टर तैयार किया गया है। रोस्टर के आधार पर विभिन्न तिथियों में अलग अलग जगहों पर कार्यक्रम चलाया जाएगा। राजधानी में शनिवार को डाकबंगला चौराहा पर खड़े होकर एनसीसी के महिला व पुरुष कैडे्टस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले को रोक कर उनसे नियमों के पालन करने की अपील की। बिना बेल्ट लगे हेलमेट पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक सिग्नल पर हेलमेट का बेल्ट लगाया गया। इसके साथ ही सभी लोगों से हेलमेट सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने की अपील की गई।कार्यक्रम का नेतृत्व ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार, ग्रुप समादेष्टा, पटना ग्रुप द्वारा किया गया। इसमें 26 बिहार बटालियन के 20 कैडेट्स एवं पदाधिकारी शामिल थे। 16 दिसंबर को गोला रोड और 18 दिसंबर को अनीसाबाद गोलंबर पर एनसीसी द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।बिना हेलमेट और सीट बेल्ट पहने वाहन चलाने वाले का बताया कि हेलमेट-सीटबेल्ट को अपना कर न सिर्फ सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं बल्कि जुर्माने देने से भी बच सकते हैं। कहा यातायात नियमों का उल्लंघन कर अपनी जान जोखिम में क्यों डाल रहे हैं। घर जाने की जल्दी है पर सुरक्षित पहुचना जरूरी है।