अरवल जिले में समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सड़क से सदन तक आबाज उठाने वाले भाकपा माले विधायक कामरेड महानंद सिंह ने अरवल सिविल सर्जन से बातचीत करते हुए कहा कि अगर स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन भूकतान कि समस्याओं को हल करते हुए,दो दिन के अन्दर अरवल सदर अस्पताल में एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन को चालू नही किया जाएगा,तो अनशन शुरू करेंगे।
उन्होंने कहा कि अरवल जिले में स्वास्थ्य सेवा के सिथति ख़राब है। सदर अस्पताल के साथ जिले के स्वास्थ्य उपकेंद्र, अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेन्द्र कि हालत दैनीय बनी हुई है। जिले के लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है।प्रति दिन लोगों कि शिकायत मिल रही है, कि अस्पताल में महिनों से एक्स रे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन होते हुए अस्पताल से बाहर भेजा जाता है।
उन्होंने कहा कहा कि अरवल में आये दिन दिन सड़क दुघर्टना लगातार घटती रहती है। एक्स-रे मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन बंद रहने से पीड़ित व्यक्ति को समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नही हो पाता है।
सामान्य पीड़ित व्यक्ति को भी पटना भेज दी जाती है।
उन्होंने कहा कि अरवल में शिक्षा , स्वास्थ्य, सड़क बिजली, सिंचाई सहित गरीब मजदूर और किसानों के समस्याओं को लेकर भाकपा माले पहले भी संघर्ष करते रहा है। आज भी संघर्ष जारी रखें। हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अरवल के लोगों ने मुझे जिस आशा और विश्वास से अपना प्रतिनिधि चुनने के काम किये है,उसपर खडा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।
इस मौके पर भाकपा माले नेता अनबर हुसैन उपस्थित थे।
एक्स-रे-अल्ट्रासाउंड मशीन दो दिन में चालु नही हुआ,तो अनशन शुरू करेंगे -महानंद
- sponsored -
- sponsored -