उपेंद्र कुशवाहा पर उंगली उठाने बाले पहले गिरेवान में झांके -मनु

0
105
- sponsored -

उपेंद्र कुशवाहा पर उंगली उठाने बाले पहले गिरेवान में झांके -मनु
कांग्रेस और राजद राजनीति के रंगा-बिल्ला है
जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने कांग्रेस व राजद के नेता के द्वारा जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा बिहार के दौरे पर की टिपण्णी पर कहा कि इन दलों के नेताओं के पास कोई काम है ही नही है,इसीलिये अनर्गल प्रलाप कर रहे है।आज कुशवाहा जी इन नेताओं को आज जनाधार बिहीन नजर आ रहे जबकि लोक सभा चुनाव में कुशवाहा जी के प्रोग्राम के लिये चाकरी कर रहे थे।बिहार के राजनीति में रंगा बिल्ला बन चुकी राजद और कांग्रेस को जनता से कुछ नही लेना देना।कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और स्वम्भू नेता राहुल गांधी को विदेश से फुरसत ही नही है।राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव सजायाफ्ता हो चुके है और परिवार मोह में फस कर अर्जित अवैध सम्पत्ति को बचाने में लगे है।तेजस्वी जो आज तक नौवां पास भी नही हुए और कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष कब हटा दिए जाएंगे इसका पता नही तब ये लोग जनता के बीच क्या जाएंगे।इन नेताओं के अनर्गल प्रलाप से बिहार की जनता पर कोई असर नही पड़ेगा।कांग्रेस और राजद के भोंपू तीसरे नंबर की बात करते है जबकि सच्चाई है कि बिहार की जनता ने नीतीश के अगुआई में विकास चाहती ,जो हो रहा है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे